Search

धनबाद : हाइवा संगठनों का धरना आठवें दिन भी जारी, पूर्व विधायक ने दिया समर्थन

भाड़े में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी Nirsa :  ट्रांसपोर्टर एवं एमपीएल प्रबंधन के खिलाफ तीनों संगठनों निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी समिति,  आम हाइवा ऑनर एसोसिएशन एवं निरसा हाइवा एसोसिएशन एमपीएल का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा.  हाइवा के भाड़े में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांग इनके द्वारा की जा रही है. नतीजतन एमपीएल की छाई व कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप है.  तीनों संगठनों के समर्थन में धनबाद एवं बाघमारा के हाइवा संगठन से जुड़े मालिकों ने धरनास्थल पर आकर समर्थन दिया. संगठन से जुड़े अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी,  हरेराम अग्रवाल व लालू ओझा एवं संरक्षक संजय सिंह के अनुसार आंदोलन को समाप्त करने हेतु त्रिपक्षीय वार्ता में निरसा के अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, एमपीएल के पदाधिकारी गोपाल वर्णवाल,  दो ट्रांसपोर्टर ऑल लोजेस्टिक, संजय उद्योग व संगठन से जुड़े पदाधिकारी उज्ज्वल तिवारी,  हरेराम अग्रवाल, लालू ओझा, संजय सिंह, मन्नू सिंह सहित भारी संख्या में हाइवा मालिकों ने बीते मंगलवार को बैठक की थी जो बेनतीजा रही. वार्ता में 20%  भाड़ा बढ़ोतत्री की मांग को ट्रांसपोर्टरों ने नकार दिया. आंदोलनकारी नेताओं का कहना है कि पिछले 13 वर्षों से एमपीएल में हाइवा के भाड़े में वृद्धि नहीं हुई है, जबकि महंगाई चरम पर है. एक बार एसडीओ के नेतृत्व में भाड़ा वृद्धि को लेकर बैठक हुई थी, जो बेनतीजा रहा. अब आरपार की लड़ाई होगी. आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी आंदोलनकारियों की मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन का समर्थन किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-2-arrested-for-stone-pelting-and-firing-in-bastakola-arms-and-bullets-recovered/">धनबाद

: बस्ताकोला में पथराव व फायरिंग मामले में 2 गिरफ्तार, हथियार-गोली बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp