Mahuda : बाघमारा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो जनता को पहले अपने 15 साल के कार्यकाल का हिसाब दें, इसके बाद अपने भाई के लिए वोट मांगें. जलेश्वर महतो बुधवार को महुदा के रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में उपास्थित कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले व राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जलेश्वर महतो की मदद करने का संकल्प लिया. साथ ही हेमंत सोरेन को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
जलेश्वर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की महागठबंधन की सरकार ने महिलाओं को सम्मान देकर उनके विकास का मार्ग प्रसस्त किया किया है. जबकि भाजपा सरकार ने देश व झारखंड को लूटने का काम किया है. सांसद ढुल्लू महतो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बाघमारा से लगातार 15 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया. 15 वर्षों में उन्हें 75 करोड़ रुपए मिले. वह पहले उसका हिसाब दें. जनता को बगैर हिसाब दिये वोट मांगने का उन्हें नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो जनता के एक-एक पैसा का हिसाब लूंगा. बाघमार में पुनः अमन चैन स्थापित करुंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाने की अपील की. सभा में प्रो. तेजप्रताप पाण्डेय, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, अब्दुल समद अंसारी, सूर्यकान्त महतो, मो. कयूम अंसारी, माले के बलदेव वर्मा, शेख रहीम, गोपाल महतो, वंशी महतो, झामुमो के छत्रपति महतो, राजेन्द्र कुमार राजा, अदालत देशवाली आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : धनवार में इंडिया गठबंधन तार-तार, झामुमो व माले के प्रत्याशी मैदान में
Leave a Reply