Dhanbad: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने आज धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की. विधायक ने उपायुक्त से मिलकर बाघमारा के चीटाहीधाम में निर्मित भव्य राम मंदिर की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आयोजन के संबंध अनुमति प्रदान करने की चर्चा की.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बताया कि आगामी 13 फरवरी 2021 से चीटाहीधाम में निर्मित भव्य राम मंदिर की तीसरी वर्षगांठ है. 13 फरवरी को महुदा के दामोदर नदी से चीटाहीधाम तक जल यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात 9 दिन तक यज्ञ एवं महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान वैश्विक माहमारी कोविड-19 को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में दुकानों पर प्रशासन का छापा, जब्त किया चाइनीज मांझा