मारवाड़ी समाज ने नवनिर्वाचित सांसद का किया अभिनंदन
Jharia : अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच, झरिया शाखा ने रक्तदाता दिवस पर गुरुवार को अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद दुल्लू महतो, मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. साथ ही मारवाड़ी युवा मंच के तीन पूर्व अध्यक्षों असीम अग्रवाल, ललित अग्रवाल व विनोद अग्रवाल को 100 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन झरिया व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन भी किया गया.
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संस्था की ओर से किए जा रहे जनसेवा के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. ढुल्लू महतो ने मारवाड़ी समाज और इससे जुड़े संगठनों के कार्यकलापों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व झरिया में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए की मदद की घोषणा की. शिविर में कुल 68 यूनिट रक्तदान हुआ. धनबाद ब्लड बैंक सेंटर के डॉ. रंजन सिंह, उनके सहयोगी राजीव कुमार राय, चितरंजन पासवान, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी ने सहयोग किया. शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच मंडल-4 के उपाध्यक्ष अजय तायल सहित मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं का योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : NTA के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे, अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री
[wpse_comments_template]