Search

धनबाद : सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में ढुल्लू व जलेश्वर समर्थक आमने-सामने, तनाव

धारा 144 के बावाजूद महिलाओं ने आउटसोर्सिंग का काम किया ठप

Loyabad : बीसीसीएल की सेन्द्रा बांसजोड़ा परियोजना में संचालित साकार डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में धनबाद के नवनिर्वचित सांसद ढुल्लू महतो व कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो के समर्थक आमने-सामने हो गए हैं. इससे कंपनी में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन ने आउटसोर्सिंग में तनाव को देखते हुए मंगलवार को  धारा 144 लगा दी. इसके बावजूद स्थानीय रैयत महिलाओं ने हाथ में झाडू लेकर करीब 2 घंटे तक कंपनी का काम ठप करा दिया. महिलाओं ने नियोजन की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जलेश्वर व ढुल्लू महतो के समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी. इससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया, जिससे विवाद टल गया. स्थिति संभालने के लिए कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार से ग्रामीणों के पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने कंपनी के आसपास धारा 144 लगा दी थी. सुबह से ही 500 मीटर की परिधि में सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस को तैनात कर दिया गया था. इसके बावजूद मंदिर के रास्ते से ग्रामीण महिलाएं कंपनी तक पहुंच गईं और कंपनी का काम ठप करा दिया. पुलिस ने उन्हें काफी समझाया, लेकिन महिलाओं ने एक नहीं सुनी और धरने पर बैठ गईं. सूचना मिलते ही डीएसपी (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर वहां से हटाया.

नारेबाजी करते हुए पहुंचे जलेश्वर समर्थक

इसी दौरान कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो के सैकड़ों समर्थक बांसजोड़ा कांटा घर की ओर से नारेबाजी करते हुए कार्यस्थल की ओर बढ़ते आ रहे थे.  वे ढुल्लू महतो मुर्दाबाद, दुल्लू की गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे. यह देख पुलिस ने जलेश्वर समर्थकों को वापस लौटा दिया. बाद में प्रशासन की पहल पर ग्रामीण बीसीसीएल अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए राजी हुए. रैयतों के पांच सदस्य वार्ता के लिए सिजुआ जीएम कार्यालय गए. वार्ता में प्रबंधन ने 10 दोनों का समय मांगा है.

महिलाएं बोलीं- हमारी 30 एकड़ जमीन पर कंपनी कर रही उत्पादन

महिलाओं ने कहा कि हमारी 30 एकड़ जमीन पर साकार मास वेंचर डेको कंपनी कोयला उत्पादन कर रही है. धूल, गर्दा, गैस से हमलोग परेशान हैं और कंपनी बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नियोजन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंपनी के आसपास पुलिस तैनात है. यदि शांति भंग करने का प्रयास किया गया,  तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जो पुलिस के हिदायत के बाद वहां से हट गए. मौके पर धनबाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, पुटकी सीओ विकास आनंद, जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार, मुनिडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो, तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी, सीआईएसएफ इंसपेक्टर जीएल मीणा, नील मणि मिश्रा सहित भारी संख्या में जवान मौजूद थे. यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-said-bars-remain-open-till-12-midnight-in-ranchi-dc-ssp-should-be-strict/">हाईकोर्ट

ने कहा- रांची में रात 12 बजे तक खुले रहते हैं बार, DC-SSP सख्ती बरतें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp