Search

धनबाद : हनुमान जयंती पर नि‍कली ध्वज यात्रा, 251 श्रद्धालु हुए शामिल

Dhanbad : हनुमान जयंती पर शनिवार, 16 अप्रैल की सुबह धनबाद के बेकार बांध स्थित शिव मंदिर से ध्वज यात्रा निकाली गई. यात्रा में 251 श्रद्धालु शामिल हुए. इनमें महिला, पुरुष व बच्‍चों ने उत्‍साह से भाग लिया. पूरा इलाका भक्तिमय नारों से गुंजयमान रहा. अमन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहले रामनवमी और अब हनुमान जयंती पर प्रशासन ने जुलूस की अनुमति दी है. इससे श्रद्धालुओं में काफी उत्‍साह देखने को मिला. शाम में भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें  स्थानीय कलाकार अपने भजनों व गीतों से लोगों को भक्तिसागर में डुबकी लगावाएंगे. आयोजन में बेकार बांध और आसपास के लोग बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290512&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: 34 प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण, 28 स्टेशनों पर हुआ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp