Tundi : टुंडी प्रखंड के पहाड़ की तलहटी वाले गांवों में डायरिया फैल गया है. डायरिया की चपेट में आने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गई. जबकि धधकीटांड, नारंगडीह व बंगारो गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से हैं. टुंडी स्वास्थ विभाग ने वाहन भेजकर 6 पीड़ितों को टुंडी सीएचसी लाया. अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग महिला रसोदी मुर्मू (61वर्ष) की मौत हो गई. रसोदी मुर्मू दक्षिणी टुंडी बेगनोरिया पंचायत के नारंगडीह गांव की रहने वाली थी. टुंडी सीएचसी के चिकित्सका प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने मौत की पुष्टि की है. डायरिया से पीड़ित सरिता देवी, बगोली देवी, भिभषण देवी, दिलीप बेसरा व टीकाराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएचसी के डॉ विजय कुमार ने गुरुवार को मेडिकल टीम के साथ प्रभावित गांवों का दौरा किया. पीड़ितों की जांच-पड़ताल के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी गईं. कुओं में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने की सलाह दी है.
बंगारो गांव में डायरिया से एक दर्जन लोग आक्रांत हैं. वे स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. चिकित्सा प्रभारी ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि बीमार होने पर सरकारी अस्पताल में आकर इलाज कराएं. पीड़ितों में चेतलाल राणा, सोहागी देवी, बबलू राणा, बबली कुमारी, चुनु राणा, उर्मिला देवी, रानी देवी, चमेली देवी, प्रभु राणा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार का मास्टर स्ट्रोकः 200 यूनिट फ्री बिजली उपभोग करने वाले 39.44 लाख उपभोक्ताओं का बकाया होगा माफ