
धनबाद: गर्मी की छुट्टी के कारण नहीं मिला 74 स्कूलों से एनओसी : डीईओ

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बर्ड्स गार्डन स्कूल फर्जी एनओसी मामला प्रकाश में आने के बाद भी जिला शिक्षा विभाग ने सभी 74 निजी स्कूलों से एनओसी की मांग की है. हालांकि अभी तक एनओसी नहीं मिल सका है. सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को डीईओ कार्यालय में एनओसी जमा करना है. सूचना सभी स्कूलों को भेज दी गई है. परंतु गर्मी की छूटी के कारण 74 स्कूलों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका है. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि 74 स्कूलों का ईमेल आईडी नहीं था. उनसे ईमेल आईडी मंगवाकर मेल किया गया है. ईमेल नहीं रहने के कारण स्कूलों को सूचना नहीं मिल सकी थी. डीईओ ने कहा कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है. कोई स्कूल खुला नहीं है. गर्मी छुट्टी के बाद ही स्कूलों की तरफ से एनओसी डीईओ कार्यालय में सौपा जाएगा. [wpse_comments_template]