Search

धनबाद: बोली विरोध पर अलग - अलग राय

Dhanbad :- झारखंड सरकार द्वारा जिला स्तरीय नियुक्तियों में धनबाद- बोकारो जिला के लिए भोजपुरी और मगही बोली को रीजनल भाषा में शामिल करने के फैसले के बाद विरोध की लहर दौड़ गई है. धनबाद- बोकारो में इसका विरोध देखा जा रहा है. लगातार ने इस पर कुछ लोगों से बात की . झारखंड में रहने वाला हर एक व्यक्ति झारखंडी : अंकेश राज भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अंकेश राज ने कहा कि यह विकास को बाधित करने वाला एजेंडा है. यह गंदी राजनीति है. कहा कि जो विरोध कर रहे हैं, उनको हक मिला या नहीं . लोकतंत्र में सबको अधिकार मिलना चाहिए. झारखंड में रहने वाला हर एक व्यक्ति झारखंडी है. कहा कि यह जेएमएम सरकार राजनीति नहीं कूटनीति है.

बाहरी - भीतरी की राजनीति छोड़ दे: झा 

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जेएमएम भाषा और बाहरी -भीतरी औऱ भावना भड़का कर राजनीति की रोटी सेंकता है . कहा कि यह क्षेत्रीय दल है और यह क्षेत्रवाद की राजनीति करती है, इस से राष्ट्र कमजोर होगा. झारखंड सरकार विकास और रोजगार पर ध्यान दे . बाहरी - भीतरी की राजनीति छोड़ दे. क्योंकि झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी हैं.

यह हेमन्त सरकार का उचित निर्णय है:  रविन्द्र वर्मा

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि जो भाषा का विरोध कर रहे हैं , उनकी यह सोची - समझी राजनीति है. हेमंत सरकार सभी वर्ग के लोगों  को मिलाकर चलने वाली सरकार है. कहा कि भोजपुरी और मगही को रीजनल बोली का दर्जा दिया गया है, यह हेमन्त सरकार का उचित निर्णय है. कहा कि बिहार का अंग रहा है झारखंड और सभी वर्ग के लोग यहां रहते हैं . कहा कि भोजपुरी औऱ मगही से सभी को प्यार है.

लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने की आजादी है: टुड्डू 

जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू ने कहा कि जेएमएम सरकार भावनाओं के साथ काम करती है. कहा कि अगर झारखंड के लोगों  को अनुचित लग रहा है, तो वे विरोध कर रहे हैं . लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने की आजादी है.

इसमें टेक्निकल खामियां है: अभिजीत राज 

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि इसमें टेक्निकल खामियां है, जिसका सुधार किया जाना चाहिए. इसका विरोध करने वाले अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे है. कहा कि जो भी झारखंड में है, वह झारखण्ड में ही लाभ ले. दो जगह न ले. यह भी पढें :">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-present-the-paperless-budget-at-11-am-on-tuesday/">

मंगलवार सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण पेश करेंगी पेपरलेस बजट   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp