Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. धनबाद से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता एनएच 2 पर ट्रक और ब्रेजा कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं ब्रेजा कर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक दो लोगों की पहचान हो पायी थी. जबकि चार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. इस हादसे में शक्ति मंदिर निवासी राहुल कुमार गुप्ता की मौत हुई है, जो श्रमिक चौक में चूड़ी बेचते थे. सभी के शवों को मर्चरी में रखा गया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-19-at-7.38.29-AM-1-272x145.jpeg"
alt="" width="272" height="145" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-19-at-7.38.29-AM-272x215.jpeg"
alt="" width="272" height="215" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-19-at-7.38.28-AM-1-272x147.jpeg"
alt="" width="272" height="147" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-19-at-7.38.28-AM-272x145.jpeg"
alt="" width="272" height="145" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment