Search

धनबाद : ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल

Dhanbad : धनबाद के गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत डी वी सी मोड़ के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार ऑटो ने मोटर साइकिल को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदी

सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही

घायल युवकों को एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही गौशाला ओपी की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. घटना की जांच में जुट गई और घायल युवक को इलाज के लिए आनन फानन में पास के चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के एस एन एम एम सी एच रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:

ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल

घटना की जानकारी पास के थाने में दी गई

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो लोग सिंदरी से झरिया की और जा रहे थे और ऑटो झरिया से सिंदरी की और आ रहा था. तभी अचानक दोनों में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पास के थाने को दी गई. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-workshop-on-revised-accreditation-framework-of-naac/26012/">धनबाद:

रिवाइज्ड एक्रीडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ नैक विषय पर हुई कार्यशाला

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल को आनन फानन में इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गई. वहीं घटना के बाद ऑटो का ड्राइवर और बाइक पर बैठा एक युवक घटना स्थल से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें -दुमका:">https://lagatar.in/dumka-neighbor-karan-das-arrested-in-the-murder-case-of-dancer-mrinal-das/26027/">दुमका:

डांसर मृणाल दास की हत्या के मामले में पड़ोसी करण दास गिरफ्तार

दोनों वाहनों को किया गया जब्त

वही गोशाला ओपी के एस आई ने बताया कि घायल युवक का नाम दीपक है. जो बोकारो जिला के तेलगडिया का रहने वाला है. घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दे दी गई है. और घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेज दिया गया है. साथ ही दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-3-laborers-injured-two-killed-while-unloading-marble-from-truck-near-cm-residence/26022/">रांची:

सीएम आवास के पास ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान 3 मजदूर घायल, दो की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp