Search

धनबाद: डीजीएमएस के डायरेक्टर ने जरूरतमंदों को भोजन कराया

Dhanbad : समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने प्रतिदिन की तरह 5 फरवरी की रात जरूरतमंदों को भोजन कराया. भोजन का प्रबंध डीजीएमएस के डायरेक्टर की तरफ से किया गया था. बसंत पंचमी पर्व अनोखा तरीका से मनाते हुए डीजीएमएस के डायरेक्टर पी के कुंडू ने धर्म पत्नी केया कुंडू के साथ धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोर पर बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच अपने हाथ से भोजन के पैकेट बांटे.  उन्होंने 120 जरूरतमंदों को पैकेट दिए. इस मौके पर श्री कुण्डू ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. मानव सेवा मन को शांति से मिलती है. डीजीएमएस के डायरेक्टर और उनकी धर्मपत्नी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र, अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह, सचिव,  सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राबिन चटर्जी,  समीर सरकार, अरबिंदो बनर्जी,  अभय कुमार,  दीपांकर बनर्जी,  राजीव कुमार शर्मा, अतुल कुमार तिवारी,  आनंद कुमार गौरब, गौरीशंकर पांडे, मुन्ना खान और नील कमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें :  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-yogasan-sports-association-honored-yoga-teachers/">धनबाद:

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया योग शिक्षकों को सम्मानित  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp