धनबाद : चिरकुंडा में सफाई कर्मियों की हड़ताल से फैली गंदगी
Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद के 54 सफाई कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है और उन्होंने विगत आठ दिनों से हडताल कर रखी है. मंगलवार को सफाई कर्मी नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन से मिले और दो माह का बकाया वेतन की मांग की. सिटी मैनेजर ने सफाई कर्मियों से अपील की है कि अधिकार के लिए लडाई जरूर लड़ें, मगरर सफाई कार्य बाधित न करें. दो दिनो के अंदर एक माह का वेतन सभी सफाई कर्मियों को दिया जाएगा. एक सप्ताह में दूसरे माह का भी बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. आठ दिनों से नगर में सफाई कार्य नहीं होने के कारण जगह-जगह सडकों के किनारे कचरे का ढेर लग गया है. सिटी मैनेजर ने कहा कि जल्द ही सफाई कर्मियों को आश्वासन देकर कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा और शहर मे पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था प्रारंभ होगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment