Baghmara : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तीन महीने पहले दिए आवेदन का निष्पादन भी नहीं हुआ. इधर सरकार पिछले पांच माह से पेंशन नहीं दे रही है. बाघमारा प्रखंड अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप मंगलवार को धरना दिया. धरना दे रहे दर्जनों दिव्यांगो ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है. धरना में दे रहे दिव्यांगों ने राज्य सरकार के सौतेलेपन के व्यवहार से नराजगी जाहिर की. धरना में सभी अपनी मांगों की तख्तियों के साथ बैठे थे. दिव्यांग ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीन महीने बीत चुके हैं. उस समय दिव्यांग भाइयों ने आवेदन दिया था. परंतु आज तक आवेदन का निष्पादन नहीं किया गया है. सरकार दिव्यांगों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. भूखे रह रहे हैं. 4प्रतिशत का आरक्षण उनलोगों को प्राप्त है, लेकिन न किसी कम्पनी में काम दिया जाता है और न योजनाओं में भागीदारी दी जाती है. पेंशन की राशि ही एक मात्र सहारा है. उसी राशि से दिव्यांग अपना जीवन यापन करते हैं. वह भी नहीं मिल रही है. सरकार अगर दिव्यांग की स्थिति को नहीं समझेगी तो आमरण अनशन को विवश हो जाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ban-on-entry-of-auto-in-the-city-without-barcode/">धनबाद
: बिना बारकोड लगे ऑटो के शहर में प्रवेश पर लगी रोक [wpse_comments_template]
धनबाद : पांच महीने से दिव्यांगों को नहीं मिल रही पेंशन

Leave a Comment