3 माह बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार 1 जून से 3 जून 2022 तक राज्य के सभी प्रखंडों में नगर व प्रखंड अध्यक्ष के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव हेतु आवेदन लिया गया था. लगभग 3 माह बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. जब 23 जुलाई को धनबाद के सर्किट हाउस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भवेश चौधरी ने बैठक की तो सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद की घोषणा नही हो सकी.शीघ्र ही होगी घोषणा: भवेश चौधरी
इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन फॉर्म बांटा. जिला अध्यक्ष पद के 28 इछुक उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा. स्कूटनी में 12 उम्मीदवार सेलेक्ट किये गए. पिर 30 जुलाई को रांची में पैनल मीटिंग बुलाकर 12 उम्मीदवारों की योग्यता की गई. अब सिर्फ घोषणा करनी है, जो एक माह बाद भी नहीं हुई. कुछ दिन पूर्व निर्वाचन पदाधिकारी भवेश चौधरी ने लगातार संवादाता को बताया था कि फिलहाल कांग्रेस के देश में कई बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. इस कारण जिला अध्यक्ष पद की घोषणा में देरी हो रही है. उन्होंने संवादाता से कहा कि जिला अध्यक्ष की घोषणा जल्द करनी है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होना है.अभी दिल्ली में हूं : ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह
धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह से 3 सितम्बर को दूरभाष पर कहा कि वह फिलहाल 4 मई को होने वाले महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए दिल्ली में हैं. इस मुद्दे पर भी आलाकमान से बात करेंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-student-from-school-reached-pond-to-take-bath-died-due-to-drowning/">धनबाद:स्कूल से छात्र नहाने के लिए पहुंच गया तालाब, डूबने से हो गई मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment