Search

धनबाद : 20 सूत्री की बैठक में जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने पर चर्चा

दाखिल खारिज में अंचल कार्यालय की उदासीनता पर जताई गई चिंता

Dhanbad : 20-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिजली-पानी की समस्याओं के साथ धनबाद जिले में सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर मिश्रित भवन स्थित जिला 20-सूत्री कार्यालय में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला 20-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में अपेक्षा के अनुसार बारिश नहीं हुई है, जिस, कारण खेती प्रभावित हुई है. बारिश नही होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कुआं,तालाब सूखा पडा हैं. किसान खेती नहीं कर पाए हैं व भुखमरी के कगार पर हैं. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री से मांग करते हैं कि धनबाद जिला को सुखाड़ घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया जाए. श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला के अंचल कार्यालयो में रसीद काटने, पनजी-2 में नाम दर्ज करने एवं दाखिल खारिज के साथ जाति, आवासीय, इन्कम प्रमाण पत्रों के कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता देखी जा रही है. जमीन रजिस्ट्री के बाद एक माह के अंदर अंचल अधिकारी को दाखिल खारिज करने संबंधी सूचना भेजने का प्रावधान है. परंतु अंचल कार्यालय की उदासीनता देखी जा रही है. लोगों को अंचल कार्यालय की परिक्रमा करनी पड़ती है. ऑनलाइन आवेदन होने पर नियमतः एक सप्ताह के अंदर कार्यों का निष्पादन होना चाहिए. वही बिजली, पानी की समस्या गंभीर है, खासकर धनबाद, झरिया, कतरास, लोयाबाद, केंदुआ-करकेन्द, भूली, वासेपुर सहित तोपचांची, टुंडी, गोविंदपुर निरसा, बलियापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हुई है.  झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से इन समस्याओं के अविलंब निराकरण की मांग की गई है. बैठक में मदन महतो, शमशेर आलम, योगेन्द्र सिंह योगी, हराधन रजवार, राजू प्रमाणिक, जितेश सिंह, पप्पू कुमार तिवारी, अख्तर हुसैन अंसारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp