Search

धनबाद : विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ में ‘स्वदेशी-पारंपरिक आविष्कार तथा नवाचार’ पर चर्चा

Dhanbad : सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद में सप्ताह व्यापी ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के चौथे दिन 25 फरवरी शुक्रवार को चार आमंत्रित वक्ताओं के व्याख्यान समेत ‘कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन’ पर आधारित वृत्तचित्र भी प्रस्तुत किया गया. वक्ताओं का पुस्तक के साथ स्वागत किया गया. चौथे दिन का विषय ‘स्वदेशी-पारंपरिक आविष्कार तथा नवाचार’ था. वक्ता प्रोफेसर ई. एस. द्वाराका दास ने 3500 वर्ष पूर्व की प्राचीन भारतीय उपलब्धियों का वर्णन किया. डॉ. धीरज व्यास ने ‘झारखंड में अरोमा क्रांति की संभावनाएं’ विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि लैवेंडर फूल के बैंगनी रंग पर लैवेंडर की खेती को ‘बैंगनी क्रांति’ का नाम दिया गया है. हमारे दैनिक जीवन में मौजूद सुगंधित घटक हमारे मनोविज्ञान को काफी प्रभावित करते हैं. [caption id="attachment_254934" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/vigyan-student-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" /> समारोह में व्याख्यान का आनंद लेते छात्र-छात्राएं[/caption] वक्ता सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि कृषि टेक्नोक्रैट भारत में 3 अलग-अलग कृषि क्षेत्रों - रासायनिक पारंपरिक खेती, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर काम कर रहे हैं. इस अवसर पर गिरीश मिश्रा ने अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यान में शिक्षाविदों और उद्योगपतियों के बीच अंतर्विषयक संबंध को मजबूत करने पर बल दिया, ताकि समग्र रूप से देश के विकास के लिए निर्णय लिए जा सकें. इस अवर पर डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. जे के सिंह, डॉ. जे के पाण्डे, डॉ. आर वी के सिंह, डॉ. प्रभात कुमार मंडल, राम लोलारक, डॉ. बबली प्रसाद, दिलीप कुंभकार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे. संस्थान द्वारा आमंत्रित वक्ताओं को सम्मानित किया गया. संस्थान के वैज्ञानिक, डॉ. रंजीत कुमार पासवान एवं निलाबजेन्दु घोष, वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया. आमंत्रित वक्ताओं सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का आनंद लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-administration-has-taken-steps-for-the-return-of-citizens-trapped-in-ukraine/">धनबाद

: यूक्रेन मे फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये प्रशासन ने बढ़ाया कदम [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp