Maithon : डीवीसी के विस्थापितों ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के समक्ष डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे का पुतला दहन किया. उन पर झारखंड विधानसभा के आदेश की उपेक्षा का आरोप भी लगाया. ज्ञात हो कि परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे शुक्रवार को ही सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति के दिन उनके पुतला दहन की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. डीवीसी विस्थापित व स्थानीय समिति के लोगों ने कहा कि विधानसभा की उपेक्षा करने के विरोध में परियोजना प्रमुख का पुतला दहन किया गया है. समिति के नेताओं ने कहा कि अंजनी कुमार दुबे ने अपने कार्यकाल में जामताड़ा के गांवों में सीएसआर योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी की. जिसका वादा डेढ़ साल पहले विधानसभा में वर्तमान मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा उठाए गए प्रश्न के जवाब में सरकार ने किया था. निगम के निर्देश के बावजूद दुबे ने कभी भी किसी विस्थापित या स्थानीय व्यक्ति को अस्थायी नौकरी में रखने की पहल नहीं की. यहां तक कि निगम की नीति 2013 के तहत भी किसी विस्थापित को छोटे ठेके देने के लिए सूचीबद्ध नहीं किया. इतना ही नहीं कल्याणेश्वरी सब स्टेशन के अस्थायी कर्मचारी स्वर्गीय साहेबलाल मुर्मू की विधवा को भी धोखा दिया. पुतला दहन कार्यक्रम में समिति के सचिव उत्पल चक्रवर्ती, मैथन शाखा के सचिव अमरनाथ साव, शीतल राय, रॉबिन मीधी, मुखिया बबलू चौधरी, मोतीलाल हेंब्रम, प्रदीप बेसरा, दिनेश हांसदा, रवि श्रीवास्तव, बदन दास, कल्याण सिंह, दीनबंधु महतो, मिथिलेश ठाकुर, दीपक पासवान, शोलेन लोहार, विजय पंडित, बापी बाउरी, सतेंद्र पासवान आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : Weather">https://lagatar.in/weather-report-temperature-is-increasing-in-jharkhand-feeling-of-cold-is-decreasing/">Weather
Report : झारखंड में बढ़ रहा तापमान,कम हो रहा ठंड का एहसास हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : विस्थापितों ने डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख का सेवानिवृत्ति के दिन फूंका पुतला

Leave a Comment