Search

धनबाद : 62.423 हजार लाभुकों के बीच 26. 26 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार 26 जून को दस प्रखंड कार्यालयों में विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर हर ब्लॉक में लाभुकों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. उनकी समस्याओं का समाधान भी ऑन स्पॉट किया गया.

10 प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारियों ने किया नेतृत्व

शिविर में में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ पैनल अधिवक्ता, बीडीओ, सीओ व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा कि  शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाना है. बेरोज़गारी की समस्या है जिसे स्वरोजगार से हल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारी एंजेलीना जॉन, जैनीस मिंज, आयसा सिंह सरदार,  निरसा ब्लॉक, ‌महेंद्र पंडित,  प्रगेश निगम, सफदर अली नैयर, मुसरत जिया तारा,  सत्यभामा कुमारी, पूजा पांडे, दिव्या अश्विनी, सिद्धांत तिग्गा,  अनुष्का जैन, सुमंत दीक्षित,  राकेश रोशन,  सुभाष  बारा व पैनल अधिवक्ता स्वाति कुमारी, अजय कुमार भट्ट,  जमशेद काजी, जया कुमारी, सुधीर कुमार सिन्हा, जय राम मिश्रा, पंचानन सिंह, कुमार विमलेंदु, अखिलेश कुमार आदि के नेतृत्व में  विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.

 स्वरोजगार से होगा जीवन स्तर में सुधार

उन्होंने बताया कि कुल 62 हजार चार सौ 23 लाभुकों के बीच 26 करोड़ 26 लाख 52 हजार 370 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच ट्राई साइकिल, चेक, कपड़ा समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. अवर न्यायाधीश ऐजेलिना जॉन ने कहा कि स्वरोजगार से अपना और अन्य लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हो सकता है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आयशा सिंह सरदार ने कहा कि डायन कुप्रथा, अंधविश्वास की शिकार महिलाएं होती हैं व उनके परिवार होते हैं, जो गैर कानूनी है. इस मौके पर  सचिव डालसा द्वारा धनबाद प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच चार मिनी सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

    दिव्यांगों,वृद्धों एवं वंचित लोगों का रखा ध्यान

दिव्यांगों, वृद्ध महिला-पुरुष एवं समाज के वंचित लोगों को ध्यान में रखा गया. मौके पर पारा लीगल वालंटियर जय किशोर शर्मा, अरविंद प्रसाद,  चंदन कुमार, अजीत कुमार दास, दीपेंती गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, प्रकाश गोप, ओम प्रकाश दास, सौरभ जयसवाल ,लक्ष्मी देवी, किशोर रविदास, शैलेंद्र दास, प्राणनाथ ,अब्दुल कलाम, पवन दे, निमाई प्रमाणिक, पंकज कुमार वर्मा, हेमराज चौहान समेत भारी संख्या में लाभुक मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-breeding-and-selling-of-colorful-fish-will-make-women-self-sufficient/">धनबाद

: रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग और बिक्री से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp