Search

धनबाद: बेटी की शादी पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण

Baghmara: कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मोहम्मद इसराफिल उर्फ लाला भाई ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर काबिलेतारीफ कार्य किया. उन्होंने रविवार को अपने आवास पर वस्त्र वितरण किया. उनके परिवार के सदस्यों ने मोहलीडीह पंचायत की जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया और मिठाईयां बाँटी.  इस आयोजन के बारे में उन्होंने कहा कि शादी समारोह में लोग अपनी खुशी का इजहार करते हुए लाखों खर्च करते हैं, पर इसी खुशी के बहाने जरूरमन्दों की मदद हो, इससे बड़ी खुशी की बात और नहीं हो सकती. उनकी बेटी का विवाह एक फरवरी को है. इसमें  प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े अनेक नेता आएंगे .   यह भी पढें : फर्टिलाइजर">https://lagatar.in/sindri-fertilizer-displaced-front-will-picket-on-february-11-at-hurls-gate/">फर्टिलाइजर

विस्थापित मोर्चा 11 फरवरी को हर्ल के गेट पर देगा धरना   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp