धनबाद : निरसा के पलारपुर में जरूरतमंदों के बीच धोती-साड़ी का वितरण

Nirsa : निरसा प्रखंड की पलारपुर पंचायत में 7 जुलाई को राज्य सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. पलारपुर स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया अपर्णा देवी ने लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मौके पर पूर्व मुखिया विश्वरूप मंडल, वार्ड सदस्य पद्मा राय, सबिता गोराई, भूदेव राय, दीपक तिवारी, नव गोपाल माजी, शिवनाथ माजी, दुगाई बाउरी आदि उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment