Search

धनबाद : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बत्तख का वितरण

Nirsa : निरसा (Nirsa)  निरसा प्रखंड परिसर में बुधवार 25 जनवरी को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 20 लाभुकों के बीच बत्तख के चूजों का वितरण किया गया. हर लाभुक को 15 चूजे दिए गए, जिसका पालन कर अच्छा व्यवसाय कर सकें. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व इस योजना के तहत 25 लाभुकों के बीच चूजों का वितरण किया गया था. इस बार 20 लाभुकों का बीच किया जा रहा है. इसी योजना के तहत आगे बकरी का वितरण किया जाएगा, जिससे पूरे परिवार का भरन-पोषण कर सके. बत्तख के चूजों का वितरण जिला परिषद सदस्य पिंकी मरांडी ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp