Dhanbad : धनबाद जिला समाहरणालय परिसर में शनिवार को एक समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत किसानों व समूहों के बीच ट्रैक्टर, सोलर पंप व पंपसेट का वितरण किया गया. इसमें धनबाद, गोविंदपुर, निरसा व टुंडी प्रखंड के 5 कृषक समूहों को ट्रैक्टर, वहीं टुंडी प्रखंड के 2 महिला स्वयं सहायता समूहों को सोलर पंप प्रदान किए गए. इसके अलावा टुंडी, गोविंदपुर, बाघमारा और कलियासोल प्रखंड के 8 लाभुकों के बीच पंपसेट का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढल्लू महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादकता बढ़ाना और आत्मनिर्भर बनाना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment