कला भवन में 28 को लगेगा कैंप
जिला प्रशासन की ओर से धनबाद के कला भवन में 28 सितंबर को कैम्प लगाया जाएगा. इसमें कारोबारी अपने लाइसेंस का रिन्यूअल करा सकते हैं, वहीं, नया लाइसेंस के लिए आवेदन भी दे सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 100 रुपए शुल्क देना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाणपत्र, वार्षिक टर्नओवर का घोषणा पत्र, मैन्युफैक्चरिंग उत्पाद की सूची, उपयोग में लाए जा रहे पेयजल शुद्धता की जांच रिपोर्ट देना जरूरी है. पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-rail-roko-agitation-ends-trains-will-run-normally-from-september-26/">धनबाद : रेल रोको आंदोलन समाप्त, 26 सितंबर से सामान्य रूप से चलेंगी ट्रेन
इनके लिए जरूरी है ट्रेड लाइसेंस
जिले के खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, मछली दुकान, अंडा दुकान, दूध दुकान, फूड सप्लीमेंट बेचने की दुकान, दवा दुकान, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालय परिसर में कैंटीन स्टोर का लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मिट और बूचड़खाना का लाइसेंस बनवाने से पहले नगर निगम या नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा. अन्यथा आवेदन रद्द हो जायेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rice-of-pds-shops-is-not-plastic-it-is-nutritious-frt-adm/">धनबाद:पीडीएस दुकानों का चावल प्लास्टिक नहीं, पौष्टिक एफआरटी है: एडीएम [wpse_comments_template]

Leave a Comment