Dhanbad : धनबाद जिला तीरंदाजी संघ राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा. इसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष विजय झा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि तीरंदाजी के अलावा हॉकी, फुटबॉल, कैरम, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी व वॉलीबॉल जैसे खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह 29 अगस्त को यूनियन क्लब में आयोजित किया जाएगा. अब तक 21 खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा चुकी है, जिन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment