Dhanbad : धनबाद शहर के पुराना बाजार स्थित जनता मार्केट को बिना किसी सूचना के गुरुवार, 14 अप्रैल को खाली करने पहुंचे जिला प्रशासन का विरोध जारी है. जनता मार्केट के सभी 55 दुकानदार प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में डटे हुए हैं. इस बीच दुकानदारों के समर्थन में धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स भी उतर गया है. चैंबर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में व्यवासायी धरना पर बैठ गए. जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए. धरना का नेतृत्व कर रहे जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले का हम सम्मान करते हैं. लेकिन मार्केट खाली कराने का प्रशासन का तरीका गलत है. दुकानदार पहले भी रेंटर थे और आज भी हैं. अदालत ने जिनके पक्ष में मार्केट के मालिकाना हक का फैसला सुनाया है, हम उन्हें रेंट देने को तैयार हैं. ऐसे में मार्केट खाली कराना अनुचित है. किसी भी कीमत पर दुकानों को सील नहीं करने दिया जाएगा. चैंबर महासचिव ने कहा कि कोरोना काल में 2 वर्षों तक व्यवसाई काफी नुकसान में रहे हैं. मार्केट खाली करने से तो वे सड़क पर आ जाएंगे. जनता मार्केट के तमाम दुकानदार मुस्लिम समाज के हैं और करीब 45 वर्षों से यहां अपनी दुकान चला रहे हैं. इसी से उनके परिवार की रोटी चल रही है. अभी रमजान का महीना चल रहा है. दुकानदार भूखे-प्यासे दुकानदारी कर बच्चों का पेट पाल रहे हैं. ऐसे वक्त पर दुकान खाली कराने की प्रशासन की कार्रवाई उचित नहीं है.
कोर्ट ने मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में दिया है फैसला
जनता मार्केट पर मालिकाना हक को लेकर मोहम्मद सरफराज अहमद और मुशिर आलम जहांगीर के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है. कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. कोर्ट ने मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में फैसला दिया है. कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए ही प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मार्केट को खाली कराने गई थी. जिसका मार्केट के 55 दुकानदारों ने विरोध कर दिया. दुकानदार मो. वकार और मो. नजीर आलम ने कहा कि विवाद दो मकान मालिकों के बीच है. हमें न्यायालय की ओर से अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. ऐसे में अचानक दुकान खाली कैसे कर सकते हैं.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289299&action=edit">यह भी पढ़ें : धनबाद : पुराना बाजार में जनता मार्केट खाली कराने गए प्रशासन से भिड़े दुकानदार [wpse_comments_template]
Leave a Comment