सदस्यता अभियान में धनबाद फिर रहेगा अव्वल
उन्होंने कहा कि बैठक में प्रभारी ने उनसे धनबाद में सदस्यता अभियान की जानकारी ली. उन्होंने प्रभारी को आश्वासनन दिया कि पिछले दो वर्षो की तरह 2022 में भी धनबाद जिला सदस्यता अभियान में अव्वल रहेगा .फिलहाल 60 हजार सदस्य हो चुके हैं. आगे और भी बढ़ने की संभावना है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सांगठनिक मामलों पर बातचीत में उन्होंने प्रभारी से गुजारिश की है कि वह किसी भी चुनाव में बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बना कर ना भेजें .बाहरी लोगों को चुनाव में उम्मीदवार बनाने से भारी दिक्कत होती है. उन्होंने प्रभारी से कहा कि अगर कार्यकर्ताओ के बीच से ही उम्मीदवार बनाये जाएं तो रिजल्ट अप्रत्याशित हो सकता है. उन्होंने धनबाद में कांग्रेस कार्यालय जल्द खुलवाने की भी मांग की. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत धनबाद जिला प्रशासन से दूरभाष पर बात की. बातचीत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही धनबाद में कांग्रेस कार्यालय खुल जाएगा. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-ecl-did-not-fill-53-potholes-dc-angry/">जामताड़ा: ईसीएल ने 53 गढ्ढे नहीं भरे, डीसी नाराज [wpse_comments_template]

Leave a Comment