Search

धनबाद : जिला शिक्षा अधीक्षक ने की सभी सीबीएसई के प्राचार्यों के साथ बैठक

Dhanbad: जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला नोडल पदाधिकारी इंन्द्रभूषण की अध्यक्षता में जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों के साथ अनिवार्य व निःशुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन के संबध में सोमवार 21 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मिक नगर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ. मेजमान स्कूल डीपीएस की प्राचार्या डा. सरिता सिन्हा, सहोदया धनबाद के चेयरमैन डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव, वाईस चेयरमैन सह प्राचार्य बड्स गार्डेन स्कूल प्रमोद चौरसिया, कोष प्रमुख सह द्वारिका स्कूल के प्राचार्य मदन कुमार सिंह, सचिव शैलेंद्र कुमार , हेमंत ठाकुर, राजेश कुमार व अन्य स्कूलों के प्राचार्य  व डीएवी तथा सरस्वती शीशू मंदिर ग्रुप के प्राचार्य उपस्थित थे. कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन में सहयोग, स्कूटनी व लॉटरी करने हेतु जिले भर के  पर्यवेक्षक सह बीआरपी व सीआरपी आदि भी बैठक में शामिल थे. बैठक में डीएसई ने सभी प्राचार्यों व पर्यवेक्षकों को बीपीएल नामांकन के नियम व कायदे बताये. विभिन्न स्कूलो की समस्याओं को भी सुना. कार्यशाला में प्राचार्य प्रमोद चौरसिया,एन एन श्रीवास्तव, प्रसून मिश्रा आदि ने भी अपनी समस्याएं बताईं. अभिभावको के पू्र्व आग्रह पर विचार कर प्राचार्यों से सलाह कर नामांकन के लिए आवेदन लेने की तिथि को आगे बढ़ाकर 26 फरवरी 2022 कर दी और स्कूलों में लॉटरी व चयन प्रक्रिया की नयी तिथि 3 मार्च 2022 निर्धारित की गई. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यशाला समाप्त हुई. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-police-picked-up-another-henchman-of-prince-khan/">धनबाद:

प्रिंस खान के एक और गुर्गे को पुलिस ने उठाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp