Sindri : धनबाद (Dhanbad) जिला झामुमो अध्यक्ष रमेश टुडू ने 11 अक्टूबर को बलियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया. कहा कि कार्यालय खुलने से 20 सूत्री के पदाधिकारी व सदस्य विकास कार्य बेहतर ढंग से कर सकेंगे. मौके पर बीडीओ अमित कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, सचिव लक्ष्मीनारायण महतो, पार्टी के जिला प्रवक्ता अर्णव सरकार, बबीता शर्मा, मधुसूदन मोदक, टार्जन हेंब्रम, ईदु अंसारी, सुहागी हेंब्रम, हैदर अली, भुवन रवानी, शेलेन मंडल, गोउर मंडल, नुनूलाल हेंब्रम, सोनाराम मुर्मू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/4-5-lakh-population-of-dhanbad-did-not-get-water-even-on-second-day/">धनबाद
की 4.5 लाख आबादी को दूसरे दिन भी नहीं मिला पानी [wpse_comments_template]
धनबाद जिला झामुमो अध्यक्ष ने बलियापुर में 20 सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन

Leave a Comment