Search

धनबाद : जिला समाज कल्याण विभाग ने जिला योजना समन्वयक और योजना सहायक की निकाली बहाली

Dhanbad : जिला समाज कल्याण विभाग ने जिला योजना समन्वयक और योजना सहायक के पद के लिए बहाली निकाली है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2022 है. दोनों पदों की बहाली संविदा के आधार पर होगी. केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मात-वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिए दोनों पद का सृजन किया गया है. जिला समन्यक को प्रति माह 35 हजार व योजना सहायक को 20 हजार रुपए मिलेंगे. योजना समन्वयक के लिए सामाजिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पोषण, औषधि, स्वास्थ्य प्रबंधन तथा ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है. योजना सहायक के लिए उपरोक्त विषयों में ही स्तानक पास होना जरूरी है. मेघा सूची के आधार पर चयन किया जाएगा. योजना समन्वयक के लिए एमएस ऑफिस की परीक्षा और योजना सहायक के लिए हिंदी-इंग्लिश की टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी. योजना समन्यवयक के लिए प्राप्तांक 59.95 प्रतिशत तथा सहायक के लिए 59.55 प्रतिशत होना चाहिए. जैप एआईटी की बेवसाइट पर आवेदन जमा करना है. यह भी पढ़ें : जान">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">जान

जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp