Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर के जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर 22 मार्च की संध्या भारत माता की दिव्य आरती का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने 251 दीये जलाकर भारत माता की आरती की. कमेटी सदस्य सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि 23 मार्च की सुबह 5 बजे मंगल आरती के साथ ही 300 किलो दूध से खीर का प्रसाद बनेगा. मंदिर का पट बंद होने तक प्रसाद बांटा जाएगा. माता के दरबार को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है.
[wpse_comments_template]