Search

धनबाद : नेशनल गेम्‍स में भाग लेने पहला कदम के 3 दिव्‍यांग बच्‍चे दिल्‍ली रवाना

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302477&action=edit">(Dhanbad)

के पहला कदम स्‍कूल के 3 दिव्‍यांग बच्चों की टीम नेशनल गेम्‍स में भाग लेने 3 मई को दिल्‍ली रवाना हुई. ये बच्‍चे वहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 4 से 7 मई तक दिव्‍यागों के लिए आयोजित खेलों में भाग लेंगे. प्रति‍योगिता में ये झारखंड का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. 100 मीटर दौड़ एवं शॉटपुट में ये अपना जौहर दिखाएंगे. कोच राजकुमार व अनवारुल हक बच्चों को लेकर ट्रेन से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए. धनबाद रेलवे स्टेशन पर लायंस क्लब के सोमनाथ पुर्थी, हेमा पुर्थी, साधना सूद, जगदीश सिंह दुआ, बसंत बजाज, राकेश आनंद, एपी जयसिंह, गोविंदपुर महिला समिति की अध्यक्ष रीता संधी, सचिव विमला शर्मा पहला कदम स्‍कूल के संतोष, सुधा पाण्डेय व भारती कुमारी ने बच्चों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर सफलता की शुभकामनाएं दीं. नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रेणु दुधानी व सचिव अनीता अग्रवाल ने भी बच्‍चों की सफलता की कामाना की है. ज्ञात हो दिव्‍यांग बच्‍चों को शि‍क्षा से जोड़ने के लिए धनबाद के जगजीवन नगर में पहला कदम स्‍कूल संचालित है. इसमें बीसीसीसीएल व कोल इंडि‍या सहयोग करती हैं. यह भी पढ़ें : MLA">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302455&action=edit">MLA

ढुल्लू के निवास से 500 मीटर की दूरी पर कोयला खनन कर रहा है माफिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp