Search

धनबाद : विहिप और बजरंग दल के अखाड़े में डीजे बाबू का गाना

Dhanbad : रामनवमी के अवसर पर रविवार 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल समिति द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अखाड़ा का आयोजन किया गया, जहां भिस्तीपाड़ा, हीरापुर, पुलिस लाइन, हील कॉलोनी से भगवा ध्वज के साथ जुलुस अखाड़ा में पहुंचा. अखाड़ा में युवाओं ने अस्त्र- शस्त्र का प्रदर्शन किया. जय श्री राम, जय जय हनुमान के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इधर डीजे की मनाही के बाद भी स्टेशन परिसर में डीजे के गाने बजते रहे. समिति के सभी सदस्यों सहित पुलिस के जवान भी सक्रिय थे. अखाड़ा का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा व बिल्डर रमा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने लाठी और तलवार भांज कर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. युवाओं के साथ महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. पूरे स्टेशन रोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही. अखाड़ा शांतिपूर्ण तरीके से चला. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/apart-from-the-youth-committee-muslim-youth-also-distributed-drinking-water-and-sherbet/">धनबाद

: रामनवमी पर पुराना बाज़ार में दिखा भाईचारा का अद्भुत नजारा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp