Search

धनबाद : SNMMCH में होगी डीएनबी की पढ़ाई, तैयारी शुरू

Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई शुरू होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व अधीक्षक के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उनसे सुझाव भी मांगा. साथ ही डीएनबी की पढ़ाई के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएनबी एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने यह कोर्स मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए डिजाइन किया है. इसके जरिए वे इस कोर्स के जरिए विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में अब तक डीएनबी का पाठ्यक्रम शामिल नहीं है. एसएनएमएमसीएच में फिलहाल पीडियाट्रिक, एनेस्थीसिया समेत दो अन्य विषयों में डीएनबी की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. अपर मुख्य सचिव ने प्राचार्य व अधीक्षक को इन विषयों में पढ़ाई शुरू करने को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. इस मुद्दे पर अगली बैठक मई में होगी. यह भी पढ़ें : विद्यार्थियों">https://lagatar.in/provide-education-to-students-that-creates-jobs-not-that-finds-jobs-governor/">विद्यार्थियों

को नौकरी खोजने वाली नहीं, रोजगार सृजित करने वाली शिक्षा दें : राज्यपाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp