टाउन हॉल में जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्स्टेशन कार्यशाला में उभरे विचार
Dhanbad : धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि समाज के प्रति हम सब की जिम्मेवारी है, जिसे समय पर पूरा करना हमारा कर्तव्य है. थाना प्रभारी मामलों को लंबित रखने की बजाय त्वरित कार्यवाही कर अदालत में जल्द से जल्द अंतिम प्रतिवेदन रिपोर्ट या चार्जशीट दायर करें, ताकि ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके. प्रधान जिला जज 23 जुलाई रविवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्स्टेशन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों में पुलिस की ओर से कोर्ट में समय पर कागजात जमा नहीं किए जाने के कारण मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाता है. जबकि सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि हार हाल में 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट ट्रिब्यूनल को भेज देनी है. अन्यथा थाने के जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा प्रशासन : डीडीसी
डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रशासन जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. इस पर अमल भी हो रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीबों को स्वस्थ, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहा है.
दुष्कर्म पीड़िता की गरीमा बनाए रखने में न्यायपालिका का अहम रोल- पॉक्सो जज
पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह ने कहा कि दुष्कर्म पीड़ितों के अधिकार की सुरक्षा में न्यायपालिका का अहम रोल है. अनुसंधान में चूक के कारण कई अपराधी. बच जाते हैं. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान की बारीकियों के बारे में भी बताया. बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन व बार एसोसिएशन के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज के निचले स्तर तक के लोगों तक न्याय पहुंचाने का काम कर रहा है. जिलासमाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने भी विचार व्यक्त किए. इससे पूर्व प्रधान जिला राम शर्मा, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यशाला का उद्घाटन किया. स्वागत भाषण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिया. मंच संचालन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुष्का जैन व धन्यवाद ज्ञापन अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने दिया. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तौफिकुल हसन, अवर प्रधान न्यायाधीश प्रेमलता त्रिपाठी, लेबर जज नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायधीश सुजीत कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, रजनीकांत पाठक, नीरज कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, अवर न्यायाधीश राजीव त्रिपाठी समेत अन्य न्यायिक अधिकारी, विभिन्न थानों के प्रभारी व बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत
Leave a Reply