Search

धनबाद : पंचेत डैम पर लगीं आरटीडीएक्स मशीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं करें- सीनियर मैनेजर

रियल टाइम डेटा अधिग्रहण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

Maithon : डीवीसी ने राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत 83 टेलीमेट्री साइट्स पर रियल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटीडीएक्स) लगाई है. इस प्रणाली को लेकर डीवीसी ने पंचेत डैम पर मंगलवार को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. वरीय प्रबंधक (सिविल) सूरज कुमार ने लोगों को आरटीडीएक्स मशीन और एडब्ल्यूएलआर, एएनएस व एआरजी के कार्य सिद्धांत के संबंध में विस्तार से बताया. कहा कि ये मशीनें मौसम के तापमान, वर्षा, जलस्तर, वाष्पीकरण, आर्द्रता, सौर विकिरण, वायु गति, दिशा आदि के बारे में सही समय पर सही जानकारी देती हैं. ये मशीनें राष्ट्रीय सम्पति हैं और इन्हें सुरक्षित रखना सभी का कर्तव्य है. इनसे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मौके पर डीजीएम मानिक पाण्डेय, वरीय प्रबंधक नागसुधा कुमारी, आलोक बनर्जी, निलेश एक्का, केदारनाथ दत्ता सहित दर्जनों डीवीसी कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-scam-kejriwal-disappointed-high-court-cancels-lower-courts-decision-to-grant-bail/">दिल्ली

शराब घोटाला : केजरीवाल निराश, हाईकोर्ट ने जमानत देने का निचली अदालत का फैसला रद्द किया 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp