Search

धनबाद : यह करना, यह मत करना, मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण

Dhanbad: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना को लेकर शनिवार, 28 मई को न्यू टाउन हॉल में काउंटिंग में शामिल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा ने 139 कॉउंटिंग सुपरवाइजर, 140 कॉउंटिंग असिस्टेंट व 140 एडिशनल कॉउंटिंग अस्सिटेंट को स्लाइड के माध्यम से प्रशिक्षित किया. उन्होंने बैलट बॉक्स खोलने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया. प्रशिक्षक संजय कुमार व दिलीप कर्ण ने प्रपत्र 12 के द्वारा एजेंट की नियुक्ति और प्रपत्र 19 में मतगणना के संधारण के साथ त्रुटि मुक्त कार्य करने का प्रशिक्षण दिया. ज्ञात हो कि 31 मई को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में मतगणना की जाएगी. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में बलियापुर तथा गोविंदपुर प्रखंड की तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में कलियासोल, एग्यारकुंड व निरसा प्रखंड की मतगणना की जाएगी. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, उमेश लाल, अब्दुल गफ्फार, सपन चटर्जी, विराज दास, राजीव चौधरी, अजय कुमार, जयदेव, अशोक सहित अन्य लोग थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-court-acquits-faheem-of-extortion-and-iqbal-from-firing-case/">

धनबाद की कोर्ट ने फहीम को रंगदारी और इकबाल को गोलीचालन कांड से बरी किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp