Search

धनबाद के चिकित्सक ने आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर की भाजपा नेता की शिकायत, मामला दर्ज

IMA ने की कार्रवाई की मांग

Dhanbad: धनबाद के निचितपुर अस्पताल के डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रंगदारी का मामला दर्ज कराया. उन्होंने भाजपा नेता उमेश हजारी पर कतरास थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर  डाक्टर के पक्ष में सामजसेवी और स्थानीय लोग आ गए हैं. उन्होंने टिप्पणी करने वाले नेता की गिरफ्तारी की मांग की है.

पैसे नहीं रहने पर भी करते हैं इलाज

बताया जाता है कि निचितपुर अस्पताल में उमाशंकर सिंह कोरोना काल में मुस्तैदी से रोगियों के इलाज में लगे हैं. आज जहां मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है, वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर उमाशंकर नाम मात्र की फीस लेकर मरीजों की इलाज करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि कि मरीज के पास पैसे नहीं होने पर भी इलाज कर अपना काम पूरा करते हैं.

लोगों में आक्रोश

ऐसी स्थिति में डॉक्टर पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी लोगों को नागवार गुजर रही है. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं IMA ने भी इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर आईएमए ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने इस मामले पर कहा कि डॉक्टर पर टिप्पणी को लेकर आवेदन मिला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp