हड़ताल से परेशान हैं एसएनएमएमसीएच के मरीज
Dhanbad : कोलकाता कांड के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मरीजों का इलाज लगभग ठप है. इससे मरीजों की स्थिति दयनीय हो गई है. अस्पताल में करीब एक महीने से भर्ती मरीज विनोद मुर्मू का घुटने का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. लगातार डेट टल रहा है. विनोद मुर्मू ने बताया कि वह दैनिक मजदूरी का काम करता है. पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसके घुटने का ऑपरेशन नहीं हो पाया है. उसके परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. विनोद मुर्मू ने बताया परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. बच्चे भूखे रहने को मजबूर हैं. घर में इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. जो भी पैसे बचाए थे, सारे इलाज में खत्म हो गए हैं. अब इलाज के लिए पैसे कहां से लाएं. विनोद ने बताया कि बाइक के धक्के से घुटने की हड्डी टूट गई है. अस्पताल आने पर डॉक्टर ने आपरेशन की बात कही. ज्यादा मरीज होने के कारण ऑपरेशन में देर हो गई. जब तक उसका नंबर आता, तब डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. अब हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.
दर्द की दवा खाकर रह रहे हैं : बद्री
अस्पताल में भर्ती निरसा के खुदिया निवासी बद्री दास ने बताया कि 16 अगस्त को अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन अब तक इलाज नहीं हो पाया है. उसकी जांघ की हड्डी टूट गई है. काफी दर्द होता है. दर्द के समय दवाई ले लेते हैं, तब कुछ आराम मिल जाता है. लेकिन कब तक इस तरह चलेगा. यह समझ नहीं आ रहा है. सरकार से मांग करते हैं कि डॉक्टरों की हड़ताल को समाप्त कराए, ताकि मरीजों का इलाज हो सके. वहीं झरिया निवासी अजय सिंह ने बताया कि वह 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था. अब तक ऑपरेशन नहीं हो पाया है. गरीबी के कारण निजी अस्पताल में ऑपरेशन नहीं करवा पा रहा है.
डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी, ओपीडी सेवा ठप
कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में एसएनएमएमसीएच, धनबाद में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही. ओपीडी सेवा ठप होने से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ओपीडी में अब तक लगभग 5000 मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए. वहीं करीब 50 मरीजों का ऑपरेशन अटका पड़ा है. अस्पताल प्रबंधन व जूनियर डॉक्टरों के बीच बातचीत के प्रयास जारी हैं, खबर लिखे जाने तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
यह भी पढ़ें : रांची में भाजपा की युवा आक्रोश रैली 23 को, डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
[wpse_comments_template]