ओपीडी सेवा रहेगी बंद, जमशेदपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ मारपीट का विरोध
Dhanbad : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ विगत दिनों मारपीट का विरोध करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. आईएमए के अधिकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस हड़ताल को झांसा ने भी समर्थन दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सभी जिलों के आईएमए अधिकारियों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है.
शुक्रवार सुबह 6 बजे राज्य के सभी जिलों में आईएमए और झासा के सभी सदस्य दोषियों की गिरफ्तारी होने तक कार्य का बहिष्कार करेंगे. आईएमए धनबाद के सचिव डॉ राकेश इंदर सिंह ने कहा कि डॉक्टरों पर आए दिन हो रहे हमले से सभी आहत हैं. धनबाद आईएमए ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है. शुक्रवार को इमरजेंसी सेवा छोड़ कर सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रखी जाएगी.
[wpse_comments_template]