Search

धनबाद : बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं, भीड़ से बचें- सिविल सर्जन

Dhanbad : राज्य में ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट "सेंटोरस" की दस्तक के बाद धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/special-train-will-run-from-august-24-instead-of-dhanbad-bhubaneswar-garib-rath/">(Dhanbad)

जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है. धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने 19 अगस्त को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धनबाद जिले में विभिन्न स्तरों पर तैयारी शुरू की गई है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर ही जाएं. अधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/5-pairs-of-trains-including-secunderabad-darbhanga-express-running-through-dhanbad-canceled-till-30/">

धनबाद से होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सहित 5 जोड़ी ट्रेनें 30 तक रद्द [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp