Dhanbad : सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान ने के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा. शिशु पंजी भी अप टू डेट की जाएगी. शिशु पंजी अप टू डेट करने के कार्य में सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया जाएगा. इसके लिए राज्य के शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना व बजट तैयार करने के लिए शिशु पंजी अप टू डेट की जाएगी.
प्रभारी शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक, मदरसा व संस्कृत विद्यालयों के सभी शिक्षक घर-घर सर्वे कार्य में सहयोग करेंगे. घर-घर सर्वे में तीन से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या, इन बच्चों के विद्यालय में नामांकित, अनामांकित या ड्रॉपआउट होने से संबंधित जानकारी शिशु पंजी फॉर्म में भरी जाएगी. इसके लिए शिशु पंजी प्रपत्र जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. सर्वे में यह पता लगाया जायेगा कि विद्यालय के साथ टैग टोला या गांव में तीन से 18 वर्ष के कौन-कौन बच्चे ड्रॉप आउट हैं.
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने किया परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण