Search

धनबाद : भाजपा व मासस के दर्जनों लोग एनसीपी में हुए शामिल

निरसा की जनता बहुरूपिये छवि वाले नेता को सिखायेगी सबक : उमेश गोस्वामी
Nirsa : निरसा विधानसभा क्षेत्र में खुसरी उदयपुर पंचायत के उदयपुर बाउरी टोला में गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बैठक की. बैठक में ज़िलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी की उपस्थिति में भाजपा व मासस के दर्जनों लोग एनसीपी में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. उमेश गोस्वामी ने कहा कि इस बार निरसा की जनता परिवर्तन के मूड में है. लोगों ने बहरुपिये छवि वाले नेता को अच्छी तरह पहचान लिया है. लोगों ने ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के ले कमर कस ली है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, सुशील गोराई व सुमित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-forest-department-planted-fruit-trees-in-rajganj/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : वन विभाग ने राजगंज में लगाये फलदार पौधे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp