Katras : कतरास के श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान के कार्यालय में सोमवार को जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह उपस्थित हुए. इस अवसर पर अमर सेन, कुहु रेणु दत्ता सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता जदयू में शामिल हुए. दीपनारायण सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]