Search

धनबाद : सरिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं जदयू में शामिल

Katras : कतरास के श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में जदयू का मिलन समारोह हुआ. जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. कार्यक्रम में बाघमारा प्रखंड के उदलबनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सरिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओ ने जदयू का दामन थामा. दीप नारायण सिंह ने उन्हें सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी. उन्होंने कहा कि जदयू से बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव अशोक कुमार दास, सीमा देवी, गणेश चौहान आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/1330-polling-personnel-were-sent-from-dhanbad-to-pakur-elections-are-held-there-on-june-1/">धनबाद

से 1330 मतदान कर्मी पाकुड़ भेजे गए, वहां एक जून को है चुनाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp