Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-bhagdaur-club-won-the-title-of-gurudas-chatterjee-memorial-football-tournament/">(Dhanbad)
जिला जदयू महासचिव विनय सिन्हा के नेतृत्व में 18 सितंबर को सदस्यता अभियान चलाया गया. भूली स्थित आवासीय कार्यालय दूसरे दलों के दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण् की. पूरे राज्य में नवंबर में प्रखंड से लेकर जिला तक न होने वाले संगठन के चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता ग्रहण करने वालों में महेंद्र प्रसाद, डालो महतो, काली महतो, भक्ति प्रमाणिक, किशोर आदि मुख्य हैं. विनय सिन्हा ने कहा कि जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. नवंबर तक जिले में तीन हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए सदस्यों से संगठन को मजबूती मिलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mothers-keep-jitiya-fast-seek-blessings-for-long-life-of-children/">धनबाद
: माताओं ने रखा जीउतिया व्रत, संतान की लंबी उम्र का मांगा आशीर्वाद [wpse_comments_template]
धनबाद : दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन
















































































Leave a Comment