Dhanbad : सरायढेला के जगजीवन नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल {DPS} का दूसरा ब्रांच, जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल का भवन बन रहा है. इसे लेकर विवाद हो गया है.
8 करोड़ नहीं दिए : इस ब्रांच के लिए 2021 में टेंडर निकाला गया था. निर्माण का कान्ट्रैक्ट अमित कुमार सुलतानिया को दिया गया था. टेंडर की कुल राशि 16 करोड़ रुपए थी. स्कूल बिल्डिंग को एक वर्ष में पूरा करना था. अब बिल्डर अमित कुमार सुलतानिया ने रविवार, 27 फरवरी को प्रेस वार्ता कर डीपीएस की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि 16 करोड़ के काम में 8 करोड़ ही दिया गया है. नियम के मुताबिक पैसे एडवांस में दिए जाते हैं . अब तक दो बार में 8 करोड़ दिया गया है. पैसे मांगने पर काम बंद करने को कह दिया गया.
80 प्रतिशत काम हो गया : बिल्डर ने कहा कि बिल्डिंग का 80 प्रतिशत काम हो गया है, 20 प्रतिशत काम बाकी है. कई बार पैसे की मांग की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. एक माह पूर्व नोटिस भेजा. जिसमें 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन एक माह हो गए डीपीएस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. कहा कि इसकी शिकायत हमने डीपीएस दिल्ली और बीसीसीएल के सीएमडी से भी की है.
—तो आज ही पैसा देने को तैयार : पूरे मामले को लेकर डीपीएस सरायढेला की प्रिंसिपल सरिता सिन्हा का कहना है कि पैसा देने से कभी मना नहीं किया है. लेकिन, बिल्डिंग का काम सही से नहीं किया गया है. बिल्डिंग का 15 साल का क्वालिटी इंश्योरेंस प्रोग्राम दें, जीएसटी बिल दे, आज ही पैसा देने को तैयार हैं. सरिता सिन्हा का कहना है कि वे जीएसटी बिल तक नहीं दे रहे हैं और डीपीएस जैसी संस्था को बदनाम करने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें : मृत मजदूर की भी हाजिरी बनाता है BCCL
[wpse_comments_template]