Search

धनबाद :  लिंडसे क्लब के महासचिव बने डॉक्टर दीपक सेन एवं अध्यक्ष डॉ अमलेंदु सिन्हा

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) लिंडसे क्लब व लाइब्रेरी हीरापुर में शनिवार को वार्षिक बैठक हुई. बैठक में वर्तमान महासचिव ने कहा कि 1910 से स्थापना काल से ही सफलता पूर्वक पुस्तकालय आदि का कार्य करते आ रहे हैं. स्थापना काल से ही सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन होता आया है. प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. बंगाली समाज का पहला वैशाख, रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती, दुर्गापूजा के समय विजय दशमी के दिन विजया सम्मेलन व पूस मेला का आयोज क्लब करता रहा है. कोरोना काल में ऐसे कार्यक्रम नहीं हो सके. लिंडसे क्लब व अनन्या पत्रिका की संयुक्त साझेदारी में लिटिल मैगजीन मेला भी आयोजित किया जाता है.  इस बार भी दिसंबर माह में लिटिल मैगजीन मेला व पूस मेला का आयोजन किया जाएगा. 2018 में लिंडसे क्लब धनबाद में लिटिल मैगजीन मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें बांग्ला, खोरठा, मगही, हिंदी, उर्दू आदि के लेखकों को जगह दी गई थी. अंत में सर्वसम्मति से लिंडसे क्लब और लाइब्रेरी  ( 2022 - 2023 ) के लिए 10 सदस्यीय पदाधिकारियों व 29 सदस्यीय कार्यकरिणी का पुनर्गठन किया गया. बधाई व शुभ कामनाओं के साथ बैठककी समाप्ति की घोषणा की गई. ज्ञात हो कि डॉ. दीपक कुमार सेन को दूसरी बार सर्व सम्मति से महासचिव चुना गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-police-reached-prem-ravanis-house-to-interrogate-relatives/">धनबाद:

प्रेम रवानी के घर परिजनों से पूछताछ करने पहुंची पुलिस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp