Search

धनबाद : डॉ. जोगिंदर सिंह ट्रॉफी बेस्‍ट इलेवन की झोली में

Dhanbad : डीसीए बेस्‍ट इलेवन ने डॉ. जोगिंदर सिंह ट्राफी जीत ली है. टाटा डिगवाडीह स्‍टेडियम में रविवार, 17 अप्रैल को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने डीसीए सुपर इलेवन को छह विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 146 रनों के लक्ष्‍य को बेस्‍ट इलेवन ने 26.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.इससे पूर्व पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सुपर इलेवन ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेस्‍ट इलेवन ने नवनीत कुमार सिंह की 154 रनों की शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत  345 रन बनाए. इस तरह पहली पारी में बेस्‍ट इलेवन ने 94 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में सुपर इलेवन की टीम 217 रनों पर सिमट गई. आसिफ खान ने 54, हसनैन कुरैशी ने 29, विवेक कुमार ने 47 और हर्ष शर्मा ने 28 रन बनाए.  जवाब में खेलने उतरी बेस्‍ट इलेवन की टीम ने जीत के लिए मिले 146 रनों का लक्ष्‍य 26.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासि‍ल कर लिया.  दूसरी पारी में प्रकाश कुमार सिंह ने 46, कोनैन कुरैशी ने 42 और आदित्‍य सिंह ने 27 रन बनाए. सुपर इलेवन के विजय प्रताप सिंह ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए.पुरस्‍कार वितरण समारोह में मुख्‍य अतिथि डीसीए के अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने मैन ऑफद मैच नवनीत कुमार सिंह को पुरस्‍कृत किया. डीसीए अध्‍यक्ष  ने कहा कि तीन दिवसीय मैच कराने का मकसद अपने खिलाडि़यों को डेज मैच का अनुभव दिलाना था. रणजी या सीनियर स्‍तर के मैच में डेज मैच खेले जाते हैं और वहां अपने खिलाड़ी इस फॉरमेट में अपने-आपको फिट नहीं पाते. खिलाडि़यों को डेज मैच के फॉरमेट से टी-20 के फॉरमेट में आना चाहिए. यहां उल्‍टा हो रहा है. हम टी-20 से डेज मैच के फॉरमेट में जा रहे हैं. आगे भी इसी तरह के मैच का आयोजन डीसीए की ओर से होता रहेगा. इस अवसर पर डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्‍यक्ष रविजीत सिंह डांग, मैच आब्‍जर्वर बाल शंकर झा, चयन समिति के सदस्‍य अमित मिश्रा, सहायक कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291884&action=edit">यह

भी पढ़ें : लालबाबू बने धनबाद प्रखंड राजद के निर्वाचन पदाधिकारी, वीरेंद्र सहायक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp