Search

धनबाद : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सिखाया, राष्ट्रहित से बड़ा कुछ नहीं होता : सांसद

भाजपा ने मनाई भारतीय जनसंघ के संस्थापक की जयंती Dhanbad : भारतीय जनसंघ के संस्थापक और शिक्षाविद् डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई गुरुवार को धनबाद सांसद के आवास के साथ जिला महानगर के कई बूथों पर मनाई गई. मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन से सिखाया कि राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं होता. चाहे कश्मीर हो या फिर बंगाल, डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे. उन्होंने पहली औद्योगिक नीति की नींव रखकर भारत की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया. भारत माता की अखंडता और अस्मिता के लिए आजीवन संघर्ष किया. वह एक प्रखर विचारक, दूरद्रष्टा एवं सच्चे राष्ट्रभक्त थे. उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला महामंत्री नितिन भट्ट, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमलेश सिंह, मौसम सिंह, प्रीतपाल सिंह अजमानी, तमाल राय, उमेश सिंह, बंटी रिटोलिया, स्वरूप भट्टाचार्य, राजकिशोर जेना आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-madhushravani-starts-from-july-7-the-festival-will-be-held-in-two-sections/">धनबाद

: मधुश्रावणी की शुरुआत 7 जुलाई से, दो खंडों में मनेगा पर्व [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp